ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Adhar LoanBank LoanBusiness LoanLoan In HindiOnline Loan

PNB Business Loan Apply Online | Types | Interest Rate | Amount |

ADVERTISEMENT

PNB भारत का एक पुराना बैंक है जो आपको Business Loan दे सकता है अगर आप कोई अपना नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं। PNB का मुख्य उद्देश्य उन लोगों की सहायता करना है जिन लोगों के पास बिजनेस को शुरू करने के लिए पर्याप्त राशि नहीं है और वह अपना बिजनेस नहीं शुरू कर पा रहे हैं। 

इन्हें भी पढ़े -: FlexiLoans Loan App Apply Online | FlexiLoans Loan App Review |

PNB के द्वारा दिए जाने वाला Business Loan एप्लीकेंट की प्रोफाइल पर निर्भर करता है और उसको किस प्रकार की बिजनेस रिक्वायरमेंट है और आवेदन कर्ता की फाइनेंशियल हिस्ट्री कैसी है।

इनके अलावा आवेदन कर्ता का सिविल स्कोर और आवेदन कर्ता ने अगर पहले कोई लोन लिया हुआ है तो उस लोन को उसमें कैसे वापस किया है इन सब चीजों पर PNB Business Loan निर्भर करता है।

ADVERTISEMENT

इन्हें भी पढ़े -: PaySense Loan App से लोन कैसे ले? PaySense App Interest Rate |

आज की इस पोस्ट में हम आपको PNB Business Loan के बारे में अच्छे से जानकारी देंगे। अभी सबसे पहले आपको PNB के Business Loan में अलग-अलग टाइप्स के बारे में बता देते हैं या फिर ऐसे कह लीजिए PNB में आपको कौन कौन से Business Loan प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाते हैं। 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

PNB Business Loan Types

PNB Business Loan Types

यहां पर आपको निम्नलिखित यह के Business Loan के प्रोडक्ट देखने को मिल जाते हैं। 

PNB Green Ride

  • यह स्कीम मुख्य रूप से ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स को सहायता करने के लिए बनाई गई हैं जिनमें रिक्शा चालक शामिल हो सकते हैं जो अपनी रोजगार को खुद ही बनाना चाहते हैं। इस प्रकार के लोन में आपको कम लोन की राशि देखने को मिलती है।
  • जो व्यक्ति कोई भी ऐसा ट्रांसपोर्ट खरीदना चाहता है जिससे वह पैसेंजर को या फिर कोई भी अलग-अलग सामान को ले जाने और लेकर आने में इस्तेमाल कर सकता है तो ऐसी स्थिति में वह व्यक्ति इस रोल के लिए अप्लाई कर सकेगा।
  • लोन लेने वाले के पास एक वैद्य वाहन चालक का लाइसेंस होना चाहिए।
  • यहां से आपको नए वाहन के लिए 85% तक की कीमत प्रधान करी जाती है।
  • जो यहां पर आपको इंटरेस्ट रेट के साथ ईएमआई देखने को मिलेगी वह ज्यादा से ज्यादा 33 इंस्टॉलमेंट के लिए हो सकती है।
  • अगर किसी वाहन की कीमत ₹1000000 से ज्यादा है तो वह वाहन लोन की ईएमआई पूरी होने से पहले बैंक के सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर बैंक के पास रहेगी।
  • अगर कोई व्यक्ति ₹10,00,000 तक का लोन लेना चाहता है तो PNB Business Loan की इस प्रकार में उसको किसी भी अन्य व्यक्ति की जरूरत नहीं होगी और अगर वह ₹10,00,000 से ज्यादा कर लेता है तो उसे अपने साथ किसी गैरएंटी करने वाले को लेकर आना होगा।

इन्हें भी पढ़े -: Lenditt Loan App Apply Online | Lenditt Loan App Interest Rate |

 PNB Sanjeevani

  • यह लोन मुख्य रूप से डॉक्टरों के लिए है जो एक सर्टिफाइड एंड रजिस्टर डॉक्टर्स है जो किसी नामी कॉलेज से अपनी डिग्री को प्राप्त किए हुए हैं।
  • इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन करता 100000 से 5 करोड़ तक का लोन मिल सकता है।
  • इनके अलावा आपको इस लोन में ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी मिलती है जिसमें आप एक करोड़ तक की ओवरड्राफ्ट अमाउंट ले सकते हैं।
  • अगर आवेदन करता इस लोन के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करता है तो उसे प्रोसेसिंग फीस में 20% का डिस्काउंट दिया जाता है।
  • इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन करता लोन को 7 साल के लिए ले सकता है और इसका मोरटोरियम पीरियड 18 महीने के लिए हो सकता है।

इन्हें भी पढ़े -: Mobile Loans Pro Loan App से लोन कैसे लें ? Review & Interest Rate |

PNB Vanita

  • इस स्कीम के अंतर्गत कोई भी महिला जो किसी भी प्रकार से किसी भी बिजनेस में जुड़ी हुई है वह इसके लिए आवेदन कर सकती है।
  • इस स्कीम के अंतर्गत बैंक महिला को 25000 तक का लोन दे सकती है।
  • वह महिला जो किसी नीति जाति या फिर sc-st से संबंध रखती हैं तो उन महिला को लोन पहले मिल सकता है।
  • इस स्कीम के अंतर्गत आवेदन करता को 3 साल से लेकर 5 साल के लिए लोन मिल जाता है। 

इन्हें भी पढ़े -: Snapmint Loan App Apply Online | Review & Interest Rate |

PNB Professional Schemes

  • यह लोन स्कीम पढ़े-लिखे प्रोफेशनल्स को लोन प्रदान करती है जो अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
  • यहां पर आपको कम से कम ₹100000 की लोन दी जाती है।
  • यहां पर आपको ओवरड्राफ्ट अमाउंट भी प्रदान करे जाती है जो कम से कम 100000 से लेकर ज्यादा से ज्यादा 2500000 तक की हो सकती है।
  • यहां आपको कैश क्रेडिट भी मिलती है जो आपको मिनिमम एक लाख और अधिक से अधिक आपकी जरूरत के अनुसार दी जा सकती है।
  • अगर लोन को वापस करने की बात करें तो अगर आपने टर्म लोन लिया है तो यह समय 7 साल के लिए हो सकता है जिसमें आपको 6 महीने का मोरटोरियम पीरियड देखने को मिलेगा। जो कि 18 महीने तक भी आगे बढ़ाया जा सकता है।

इन्हें भी पढ़े -: LoanFront Loan App से लोन कैसे लें | LoanFront Loan App Review |

Super Trade 

  • इसके अंतर्गत आपको कम से कम 10 लाख और ज्यादा से ज्यादा 50000000 तक का लोन मिल सकता है।
  • आवेदन कर्ता को अपना कम से कम 2 साल पुराना फाइनेंशियल रिकॉर्ड दिखाना होगा।
  • यह लोन लेने के लिए कोलैटरल की जरूरत होगी। 
  • इस स्कीम की ओर जानकारी प्राप्त करने के लिए आप PNB को संपर्क कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े -: LTCash Loan App Apply Online | LTCash App Review & Interest |

MUDRA Loan under PMMY

  • इस स्कीम के अंतर्गत PNB कम से कम 10.30% के हिसाब से इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रदान करता है।
  • जहां पर आपको ज्यादा से ज्यादा ₹1000000 तक के लोन देखने को मिल जाती है।
  • यह लोन आपको बिना किसी को लैटरल के दिया जाता है।
  • अगर आप यह लोन लेना चाहते हैं तो आपको कोई भी प्रोसेसिंग फीस नहीं लगाई जाएगी और साथ ही साथ में अगर आप इस लोन को समय से पहले ही वापस करना चाहते हैं तो तब भी आपको कोई चार्ज नहीं लगाया जाएगा।
  • अगर कोई लेना चाहता है तो एक बात का ध्यान रखना होगा कि वह व्यक्ति पहले किसी भी बैंक के साथ लोन में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

इन्हें भी पढ़े -: Fibe Instant Personal Loan App से लोन कैसे लें | Review & Interest |

तो यह थी दोस्तों PNB Business Loan की कुछ प्रकार। आइए अब हम बात कर लेते हैं PNB Business Loan लेने के लिए आपको कौन-कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

इन्हें भी पढ़े -: LazyPay Loan App Interest Rate | Customer Care Number |

PNB Business Loan Documents Required

  • PNB से Business Loan लेने के लिए आपको नीचे दिए गए दस्तावेजों की जरूरत होगी।
  • सबसे पहले आपको एक एप्लीकेशन फॉर्म दिया जाएगा आपने वह भरना है जिसमें आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी।
  • अगर आपको पहले से कोई बिजनेस खोला हुआ है तो आपको बिजनेस पैन कार्ड दिखाना होगा।
  • आईडेंटिटी प्रूफ एंड एड्रेस प्रूफ के लिए आप अपना आधार कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • अगर आपका पहले से तो बिजनेस है तो आपको बिजनेस इनकॉरपोरेशन सर्टिफिकेट दिखाना होगा।
  • आपको अपने 12 महीने की बैंक स्टेटमेंट दिखानी होगी।
  • आपको अपने पिछले 2 साल की बैलेंस शीट दिखानी होगी।
  • इनके अलावा आपको और अन्य डाक्यूमेंट्स में चाहिए हो सकते हैं जो बैंक आपसे मांग सकता है।

PNB Business Loan के लिए अप्लाई कैसे करें?

PNB Business Loan के लिए अप्लाई कैसे करें?

  • PNB से Business Loan के लिए अप्लाई करने के लिए आपने PNB की वेबसाइट पर जाना होता है। अगर तो आप प्रोसेसिंग फीस में 20% की छूट लेना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा और अगर आपको 20 पर्सेंट की छूट नहीं चाहिए तो आपको PNB की अपने सबसे नजदीकी शाखा में जाना होता है और वहां जा कर दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म भर देना होता है। 
  • इसके बाद PNB अपने कर्मचारियों की सहायता से आपके बिजनेस की जांच करेगा। 
  • एक बार सभी जांच करने के बाद बैंक यह सुनिश्चित करेगा कि आपको कितने तक का Business Loan दिया जा सकता है और यह भी पता कर लेगा कि आप उस Business Loan को वापस करने की सक्षम में होंगे या नहीं होंगे।
  • ऐसे में कुछ समय के बाद आपको Business Loan की राशि थोड़े थोड़े टाइम बाद आपके पास प्रदान कर दी जाएगी।

इन्हें भी पढ़े -: ShinyRupee Loan App से लोन कैसे लें? ShinyRupee App Review | Fake Or Real |

तो चलिए दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में इतना ही आज हमने आपको PNB Business Loan के बारे में जानकारी दिए हम आशा करते हैं आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी। 

इन्हें भी पढ़े -: Prefr Loan App Apply Online | Prefr App Interest Rate & Review

अगर आपको कोई भी सवाल है PNB Business Loan के बारे में तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछना और अगर आप और भी बैंक के संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट पर जाकर इन सभी बैंक के लोन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े -: HDFC Bank Millennia Credit Card Benefits | Rewards | Apply Online |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Back to top button