ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Bank LoanCar LoanLoan In Hindi

SBI CAR LOAN केसे लें | SBI CAR LOAN के लिए APPLY KAISE KARE 

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Hello दोस्तों आज की इस post में हम बात करने वाले हैं SBI Car Loan से संबंधित सभी कार loans के बारे में चर्चा। यदि आप एसबीआई कार लोन (SBI Car Loan) लेने की सोच रहे है तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ना।

अगर आप भी SBI से CAR loan लेने का विचार कर रहे हो और आप एक नई कार लेना चाहते हैं तो आपको कार लोन लेने से पहले ये भी पता होना चाहिए कि 

कार लोन क्या होता है? 

आप इस में किसी भी प्रकार न्यू कार, पुरानी कार या लग्जरी कार खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं और आप इस लोन को Online और Offline दोनों तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े -: One Card Credit Card Review | Annual Fees & Joining Fees |

SBI CAR LOAN IN HINDI (SBI Car Loan Details)

ADVERTISEMENT

SBI CAR LOAN लेने के लिए आपका CIBIL score बहुत ही अच्छा होना चाहिए अगर आपकी credit hestry बहुत अच्छी है तो आपको बैंक आकर्षक loan interest rate का लाभ उठा सकते हो बैंक कई प्रकार के SBI CAR LOAN प्रदान करता है 

इन्हें भी पढ़े -: MyShubhLife Loan App Apply Online | Interest Rate , Tenure Rate |

ADVERTISEMENT

ब्याज दर  7.75% प्रति वर्ष से शुरू 
न्यूनतम लोन राशि ₹ 100,000
 

अधिकतम लोन राशि

On road price 85% तक लोन

या एक्स-शोरूम कीमत का 100%

लोन अवधि 1 साल से 7 साल
मासिक आय ₹25000 रुपए 
 

प्रोसेसिंग फीस

ऋण राशि का 1.25% + GST तक 

 

न्यूनतम: 3750 रूपये

अधिकतम: 10000 रूपये 

 

आयु     

वेतन प्राप्तकर्ता की आयु 21 वर्ष से 65 वर्ष
आवेदन मोड Online / Offline
 

मूल दस्तावेज  

आईडी प्रूफ, एड्रेस प्रूफ, सैलरी स्लीप, बैंक स्टेटमेंट और कार कोटेशन

 

ऑफिशियल वेबसाइट Sbi.co.in

 

 

 

SBI CAR LOAN INTEREST RATE 

वर्तमान समय में SBI CAR LOAN INTEREST 7.25% प्रतिवर्ष से शुरू होती है आपकी credit history और car loan के प्रकार के आधार पर यह ब्याज दर भिन्न हो सकती है किसी भी ऋण दाता के कारण car loan के लिए apply करने से पहले आपको उस loan की ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी होना जरूरी है।

इन्हें भी पढ़े -: Navi Loan App Se Loan Kaise Le?Navi Loan App Review | Interest |

अगर आपको ब्याज दर के बारे में सही से जानकारी है तो आप अपने loan की EMI आसानी से निर्धारित कर सकते हैं आपके loan की ब्याज दर जितनी अधिक होगी EMI भी उतनी ही अधिक होगी 

SBI CAR LOAN ELIGIBILITY 

SBI car loan प्राप्त करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से 70 वर्ष के बीच के व्यक्ति का होना आवश्यक है जो निम्नलिखित में से किसी एक वर्ग में आता हो।

वर्ग       आय मापदंड     अधिकतम ऋण राशि
केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों (महारत्न नवरत्न/ मिनीरत्न) के नियमित कर्मचारी। रक्षा वेतन पैकेज (डीएसपी), अर्धसैनिक वेतन पैकेज (पीएमएसबी) तथा भारतीय तटरक्षक पैकेज (आईजीएसपी) ग्राहक तथा विभिन्न रक्षा प्रति निष्ठा के साथ कमीशन्ड अधिकारी आवेदक तथा/अथवा सह-आवेदक, यदि कोई हो, की कुल निवल वार्षिक आय न्यूनतम रुपए 3,00,000 /-होने चाहिए। निवल मासिक आय का 48 गुणा।
पेशेवर स्व-नियोजित व्यापारी स्वामित्व/ साझेदारी फर्म तथा अन्य जो आयकरदाता हो। वार्षिक आय न्यूनतम 3 लाख रुपये  मूल्यहास तथा सभी वर्तमान ऋणौ की चुनौती जोड़ने के बाद निवल लाभ अथवा सफल कर योग्य आय का 4 गुणा।
कृषि एवं अन्य सहयोगी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति। कृषकों के मामले में आयकर रिटर्न की आवश्यकता नहीं है। आवेदक की न्यूनतम वार्षिक आय 

4 लाख रुपए होनी चाहिए.

निवल वार्षिक आय का 3 गुणा।

इन्हें भी पढ़े -: Union Bank Of India Education Loan कैसे ले | इंटरेस्ट रेट | हिन्दी में पूरी जानकारी |

SBI CAR LOAN के लाभ और विशेषताएं 

  • आप अपने सपनों की किसी भी प्रकार की कार खरीदने के लिए ऋण का लाभ उठा सकते हैं कार पुरानी कार लग्जरी कार।
  • Bank ग्राहकों को आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के loan प्रदान करता है।
  • एसबीआई कार लोन की ब्याज दर 7.25% प्रति वर्ष से शुरू होती है।
  • इसे ऋण की अवधि अधिकतम 7 वर्ष है।
  • आपको कार की ऑन रोड कीमत का 90% तक लोन मिल सकता है।
  • कोई अग्रिम ईएमआई नहीं है।
  •  Intrest की गणना दैनिक घटते शेष के आधार पर की जाती है। 
  • बैंक कार लोन के लिए विकल्प एसबीआई जीवन बीमा कार प्रदान करता है
  • अधिक जानकारी के लिए आप एसबीआई कार लोन कस्टमर केयर नंबर या अपने नजदीकी बैंक शाखा मैं जाकर संपर्क कर सकते हैं।
  • विभिन्न प्रकार के ऋण राशियों के लिए प्रोसेसिंग शुल्क अलग-अलग होती है।

इन्हें भी पढ़े -: Bandhan Bank Personal Loan Apply Online | Interest Rate |

SBI CAR LOAN के प्रकार 

बैंक ग्राहकों की आवश्यकता अनुसार विभिन्न प्रकार के भारतीय स्टेट बैंक लोन प्रदान करता है इन सभी लोन की विशेषताएं अलग-अलग है जो आप यहां जान सकते हैं।

बैंक ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार के भारतीय स्टेट बैंक कार लोन प्रदान करता है। इन सभी लोन की विशेषताएं अलग-अलग हैं, जो आप यहां जान सकते हैं:

नवीन कार ऋण स्कीम (SBI Naveen Car Loan Scheme):

  • जैसे की नाम से ही पता चल रहा है कि इस पर नई कार खरीदने के लिए loan का लाभ उठाया जा सकता है 
  • इस ऋण को चुकाने की अवधि अधिकतम 7 वर्ष है।
  • इस ऋण के तहत आवेदक को एक विकल्पिक SBI जीवन बीमा कवर भी दिया जाता है।
  • New passenger car, multi utility vehicle (MUV) और (SUV) खरीदने के लिए आप इस SBI New Car loan का लाभ उठा सकते हैं।
  • आप वाहन के मूल्य का 90% तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़े -: ICICI Bank Carbon Credit Card Benefits, Apply Online, Rewards |

प्रमाणित-पुरानी कार के लीएक् ऋण

  • जैसा कि नाम से पता चलता है कि आप इस ऋण का लाभ पुरानी कार खरीदने के लिए ले सकते हैं।
  • इस लोन के तहत आप को न्यूनतम ₹300000 और अधिकतम ₹1000000 तक का लोन मिल सकता हैं।
  • इस ऋण की चुकाने की अवधि वाहन के दिन अवधि को घटाकर 10 वर्ष (अधिकतम 5 वर्ष) है।
  • LTV: एक्स-शोरूम कीमत का 85%
  • मार्जिन 20%
  • दंडात्मक ब्याज: 2% प्रति माह बकाया राशि पर।

इन्हें भी पढ़े -: RING APP SE LOAN KAISE LE & RING APP PAR APPLY KAISE KARE LOAN KE LIYE?

SBI 90 कार ऋण स्कीम

  • 100% ऑन-रोड मूल्य प्राप्त करें जहां होम प्रॉपर्टी के वर्तमान बाजार मूल्य 75% के आधार पर अधिकतम ऋण राशि में वर्तमान बकाया राशि को घटा दिया जाए यह स्कीम मौजूदा Home loan वालों तक ही सीमित है।
  • इस ऋण चुकाने की अवधि अधिकतम 7 वर्ष तक का है।
  • कोई प्रीपेमेंट शुल्क नहीं लिया जाता है।
  • EMI/NMI संबंधित car loan योजना के अनुसार है
  • इस एसबीआई कार लोन का लाभ लेने के लिए आवेदक की वार्षिक आय कम से कम ₹200000 होनी चाहिए।

इन्हें भी पढ़े -: Kotak Mahindra Bank Business Loan Apply Online | Interest Rate |

SBI ऐसी ओल्ड कार लोन स्कीम

  • इस ऋण की स्कीम के तहत आप न्यूनतम ₹200000 की ऋण राशि प्राप्त कर सकते हैं इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है।
  • यह स्कीम मौजूदा ट्रंप डिपाजिट ग्राहकों के लिए है और ऑन-रोड मूल्य के लिए 100% फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ आती है जहां अधिकतम ऋण राशि 3-7 वर्षों के रीपेमेंट जैन अवधि के साथ ₹200000 है।
  • ऋण चुकाने की अवधि 3 से 7 वर्ष तक होती है।
  • 18 साल या उससे अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति इस loan का लाभ उठा सकता है। 
  • कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है।
  • EMI/NMI अनुपात लागू नहीं है।
  • न्यूनतम आय मानदंड आवेदक द्वारा घोषित किया गये आय को स्वीकार किया जाएगा। 

इन्हें भी पढ़े -: PhonePe Loan Kaise Milta Hai | PhonePe Loan Apply Online |

SBI ग्रीन  कार ऋण स्कीम SBI 

  • इस स्कीम के लिए चुकाने की अवधि 3-8 वर्ष है ग्राहकों की श्रेणी में ब्याज दर 20 bps की रियायत लागू है ऑन-रोड कीमत का 90% तक वित्तपोषण।
  • आप इस लोन को अधिकतम 3 साल से 8 साल कीलोन अवधि के लिए ले सकते हैं।
  • सभी श्रेणियो के ग्राहकों के लिए सामान्य कार लोन पर लागू ब्याज दरों पर 20 bps की अधिकतर छूट।
  • आप वाहन की ऑन-रोड कीमत का 90% तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं
  • इस loan का लाभ 21 से 67 साल का कोई भी व्यक्ति उठा ले सकता है।

आवश्यक दस्तावेज़

भरे गए आवेदन के साथ आपको निम्नलिखित दस्तावेज की जरूरत होगी।

वेतनभोगी

  • पिछले 6 माह का बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
  • पहचान का प्रमाण
  • पता का प्रमाण
  • आय प्रमाण नवीनतम वेतन पर्ची फॉर्म 16
  • पिछले 2 वर्ष का आयकर return अथवा फॉर्म 16
  • पहचान प्रमाण- (किसी एक की प्रति) pasport/PAN Card/ मतदाता पहचान पत्र/ Driving licence आदि। पता प्रमाण (किसी एक की प्रति) राशन Card/ Driving licence / मतदाता पहचान पत्र, Pasport, telephone bill / bijli bill / jeevan bhima policy 

गैर-वेतनभोगी/ पेशेवर/ व्यापारी

  • पिछले 6 माह के लिए Back account विवरण
  • पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
  • पहचान का प्रमाण
  • पता का प्रमाण
  • आय साक्ष्यः पिछले दो वर्ष का आईटीआर
  • पिछले 2 वर्ष के आयकर return अथवा फॉर्म 16
  • 2 वर्ष के लेखा-परीक्षित तुलन पत्र, parfait and lose विवरण, दुकान एवं प्रतिष्ठान अधिनियम प्रमाण पत्र/ बिक्री कर प्रमाण पत्र/ SSI पंजीकृत प्रमाणपत्र, साझेदारी की प्रति.

कृषि एवं सहयोगी गतिविधियों में संलिप्त व्यक्ति

  • पिछले 6 माह के लिए Bank account विवरण
  • पासपोर्ट आकार की 2 फोटो
  • पहचान का प्रमाण
  • पता का प्रमाण
  • प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि (फसल उगाना)
  • खसरा/ चिट्टा अदंगल (जिसमें फसल portal प्रदर्शित हो) photo के साथ pata/ खतौनी (जिससे भूमि धारिता स्थापित हो)। सारी भूमि पूर्ण स्वामित्व की होनी चाहिए तथा स्वामित्व का साक्ष्य उधारकर्ता के नाम पर होना चाहिए।.
  • सहयोगी कृषि गतिविधि जैसे कि (डेरी, मुर्गी फार्म, बागवानी) आदि
  • यह गतिविधियां करने का दस्तावेज संरक्षण प्रस्तुत किया जाना चाहिए।

SBI New Car Loan के लिए apply कैसे करें?

  • आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से इस लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदन करने के लिए आपको नीचे बताया गए सभी पॉइंट को खोलो करना होगा।

ADVERTISEMENT

SBI CAR loan apply online

  • SBI CAR loan apply online
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • उसके बाद आपको कार लोन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी कार लोन की सूची आ जाएगी।
  • आप जिस लोन के लिए आवेदन करना चाहते हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक application form open होगा।
  • इसमें कुछ जरूरी प्रतिनिधि आपसे संपर्क करेंगे और लोन की प्रक्रिया को आगे जारी किया जाएगा।
  • अगर आपका लोन अप्रूवल हो जाता है तो ऋण की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दि जाती है।

Offline आवेदन कैसे करें

  • अगर कार लोन के लिए आप ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स लेकर अपने नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में जाना होगा।
  • Bank का प्रतिनिधि आपके सभी document verify करेगा।
  • फिर आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा और लोन के लिए जरूरी प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
  • इस प्रकार से आपका ऑफलाइन आवेदन हो जाएगा।

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

ADVERTISEMENT

Back to top button